Land For Job Case: लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित 17 के खिलाफ समन जारी, साथ ही कोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever news, Patna News: लालू प्रसाद यादव और उसके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Case) मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, और राबड़ी समेत 17 लोगों के खिलाफ आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। rn

rn

4 अक्टूबर को पेश होने का आदेश जारी rn

तो वहीं इस मामले में लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित 17 के खिलाफ समन जारी किया गया है, साथ ही कोर्ट ने इन लोगों को 4 अक्टूबर को पेश होने का आदेश जारी किया है। वहीं रेलवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी गृह मंत्रालय से मिल चुकी है।rn

rn

3 जुलाई को दाखिल की गई थी नई चार्जशीटrn

साथ ही सीबीआई (CBI) के मुताबिक मनदीप कपूर, मनोज पांडे और डॉ. पी एल बंकर के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की इजाजत मिल गई है, जबकि पिछली बार CBI की तरफ से कोर्ट को बताया कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय से इजाजत मिल चुकी है। rn

तो वहीं इसको लेकर सीबीआई (CBI) के वकील ने कहा था- मामले में बाकी तीन अधिकरियों के खिलाफ सेक्शन एक हफ्ते में मिल जाएगा। तो वहीं 3 जुलाई को सीबीआई (CBI) ने लैंड फॉर जॉब (Land For Job Case) स्कैम मामले में नई चार्जशीट दाखिल की थी। rn

rn

2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहे लालू प्रसाद rn

आपको बता दें कि साल 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान लैंड फॉर जॉब घोटाला (Land For Job Case) हुआ था। मामले में CBI ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू राबड़ी और तीन रेलवे के अधिकारियों समेत 17 को आरोपी बनाया है।rn

rn

Share This Article