First Ever News, Business New, Laptop Loot on amazon: क्या आप भी एक सस्ता और अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, साथ ही अगर आप भारी डिकाउंट का फायदा लेना चाहते है तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें कि अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है, और इस सेल में ग्राहकों को बंपर डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है।rn
rn
बता दें कि चाहे इलेक्ट्रॉनिक्स हो, गैजेट हो या होम अप्लायंस हो, सेल में अलग-अलग कैटेगरी के सामान को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है। तो वहीं अगर बात करें लैपटॉप की तो ग्राहक यहां कई ब्रांडेड लैपटॉप को काफी सस्ते दाम पर घर ला सकते हैं। rn
rn
rn
दऱअसल हम बात कर रहे हैं ऐसे लैपटॉप के बारे में जिन्हें 30,000 रुपये से कम दाम पर खरीदा जा सकता है।तो चलिए बताते है आपके फायदे का सौदा- rn
rn
rn
Acer Aspire Litern
आपको बता दें कि इस लैपटॉप को अमेज़न सेल में काफी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है। तो वहीं ग्राहक इसे 30,990 रुपये के बजाए सिर्फ 26,990 रुपये में घर ला सकते हैं। इस लैपटॉप में फुल HD रेज़ोलूशन वाला 15.5 इंच का डिस्प्ले है, इसकी बॉडी मेटल है और यह 11th जेनरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है।rn
rn
rn
Lenovo IdeaPad Slim 3rn
बता दें कि आप इसको अमेज़न से 37{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। तो वहीं छूट के बाद इस लैपटॉप को 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप में फुल HD रेजोलूशन के साथ 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। तो वहीं यह इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।rn
rn
rn
HP laptop 15s rn
बता दें कि इसको आप 24{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} के डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं। तो वहीं छूट के बाद इस लैपटॉप को 35,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर बैंक ऑफर की बात करें तो इसपर 5000 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। इस लैपटॉप में फुल HD रेज़ोलूशन वाला 15.6 इंच का डिस्प्ले है, साथ ही यह इंटेल कोर i3-1115G4 से लैस है, जो 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है।rn
rn
HP Chromebook X360
इसको आप अमेज़न से 29{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं, तो वहीं छूट के बाद इस लैपटॉप को 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कूपन के तहत इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसमें 14 इंच का डिस्प्ले मिलता है,rn