Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: CEC की दोनों चुनाव आयुक्तों के साथ बैठक, थोड़ी देर बाद शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Admin
2 Min Read
Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: CEC meeting with both the Election Commissioners, press conference will start after some time

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: आज दोपहर 3 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक पिछली बार तक 80 साल या उससे अधिक उम्र के मतादाताओं को घर से वोट करने की सुविधा थी, जिसे 85 वर्ष कर दिया है।

तो वहीं इसके साथ ही मतदान 6 से 7 चरणों में हो सकता है। लेकिन जो बड़े राज्य हैं या जिन राज्यों में नक्सलवाद की समस्या है उनमें तीन से चार चरणों में मतदान हो सकता है। जबकि छोटे राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होने का अनुमान है।

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: CEC meeting with both the Election Commissioners, press conference will start after some time
Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: CEC meeting with both the Election Commissioners, press conference will start after some time

खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का भी चुनाव होता है, तो सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी।  तो वहीं इसमें निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय को लिस्ट सौंप दी है कि उन्हें कितने सुरक्षाकर्मी चाहिए।

बता दें कि इस समय निर्वाचन आयोग की बैठक चल रही है, तो वहीं CEC और चुनाव आयुक्त फाइनल मसौदे पर आखिरी निर्णय लेंगे। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेस होगी. बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल के बाद वोटिंग का चरण शुरू होगा। मई के आखिर तक मतगणना हो जाएगी, इसके बाद नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।

Share This Article