Lok Sabha Election Date 2024 Live: सात चरणों में वोटिंग, जानिए कब-कब होगा मतदान और कितनी सीटों पर वोटिंग, देखें शेड्यूल

Admin
3 Min Read
Lok Sabha Election 2024 Dates Announcement Live EC Press Conference Phase Wise Chunav Schedule Results News

Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Live Updates: देश में चुनावी बिगुल बज चुका है, आपको बता दें कि चुनाव आयोग यानी EC ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तो वहीं देश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, पहला मतदान 19 अप्रैल को होगा, जबकि मतगणना 4 जून को होगी।

जानिए कब-कब होगा मतदान, कितनी सीटों पर होगी वोटिंग, देखें पूरा शेड्यूल

Lok Sabha Election 2024 Dates Announcement Live EC Press Conference Phase Wise Chunav Schedule Results News
Lok Sabha Election 2024 Date Update: Lok Sabha election dates to be announced tomorrow, EC will release the schedule at 3 pm
  • पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा, इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • तो वहीं नतीजे 4 जून को आएंगे।

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी ये जानकारी

Lok Sabha Election 2024 Dates Announcement Live EC Press Conference Phase Wise Chunav Schedule Results News
Lok Sabha Election 2024 Dates Announcement Live EC Press Conference Phase Wise Chunav Schedule Results News
  • मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा
  • देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं- CEC
  • 1.82 करोड़ वोटर पहली बार वोट करेंगे- CEC
  • साढ़े 10 लाख मतदान केंद्र है- CEC
  • करीब 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे- CEC
  • 55 लाख EVM से चुनाव होगा- CEC
  • 18-25 साल की लड़किया पहली बार वोट डालेंगी- CEC
  • 18-19 साल के मतदाता 1.84 करोड़- CEC
  • 2024 के लिए 96 करोड़ 88 लाख मतदाता- CEC
  • देश में कुल 47.1 करोड़ महिला मतदाता- CEC
  • 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता होंगे- CEC
  • 82 मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र वाले- CEC
  • 85 साल से ऊपर के मतदाता घर से दे सकेंगे वोट- CEC
  • युवा वोटर हमारे एंबेसडर होंगे- CEC
  • उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड बताना होगा- CEC
  • क्रिमिनल रिकॉर्ड को 3 बार करवाना होगा प्रकाशित- CEC
  • मुफ्त सौगात बांटने वालों पर रहेगी नजर- CEC
  • 21.5 करोड़ युवा वोटर मतदान करेंगे- CEC
  • टीवी और सोशल मीडिया पर भी रहेगी विशेष नजर- CEC
  • चुनाव आयोग के सामने 4 बड़ी चुनौतियां
  • बाहुबल, धनबल, गलत सूचना और MCC उल्लंघन- CEC
  • एक जिले में एक कंट्रोल रूम होगा- CEC
  • हिस्ट्रीशीटर्स पर भी रहेगी पैनी नजर- CEC
  • Lok Sabha Election 2024 Dates Announcement Live EC Press Conference Phase Wise Chunav Schedule Results News
    Lok Sabha Election 2024 Date Update: Lok Sabha election dates to be announced tomorrow, EC will release the schedule at 3 pm

Share This Article