Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Live Updates: देश में चुनावी बिगुल बज चुका है, आपको बता दें कि चुनाव आयोग यानी EC ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तो वहीं देश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, पहला मतदान 19 अप्रैल को होगा, जबकि मतगणना 4 जून को होगी।
Contents
जानिए कब-कब होगा मतदान, कितनी सीटों पर होगी वोटिंग, देखें पूरा शेड्यूल
- पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा, इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी।
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी।
- तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी।
- चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी।
- पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी।
- छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
- सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
- तो वहीं नतीजे 4 जून को आएंगे।
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी ये जानकारी
- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा
- देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं- CEC
- 1.82 करोड़ वोटर पहली बार वोट करेंगे- CEC
- साढ़े 10 लाख मतदान केंद्र है- CEC
- करीब 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे- CEC
- 55 लाख EVM से चुनाव होगा- CEC
- 18-25 साल की लड़किया पहली बार वोट डालेंगी- CEC
- 18-19 साल के मतदाता 1.84 करोड़- CEC
- 2024 के लिए 96 करोड़ 88 लाख मतदाता- CEC
- देश में कुल 47.1 करोड़ महिला मतदाता- CEC
- 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता होंगे- CEC
- 82 मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र वाले- CEC
- 85 साल से ऊपर के मतदाता घर से दे सकेंगे वोट- CEC
- युवा वोटर हमारे एंबेसडर होंगे- CEC
- उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड बताना होगा- CEC
- क्रिमिनल रिकॉर्ड को 3 बार करवाना होगा प्रकाशित- CEC
- मुफ्त सौगात बांटने वालों पर रहेगी नजर- CEC
- 21.5 करोड़ युवा वोटर मतदान करेंगे- CEC
- टीवी और सोशल मीडिया पर भी रहेगी विशेष नजर- CEC
- चुनाव आयोग के सामने 4 बड़ी चुनौतियां
- बाहुबल, धनबल, गलत सूचना और MCC उल्लंघन- CEC
- एक जिले में एक कंट्रोल रूम होगा- CEC
- हिस्ट्रीशीटर्स पर भी रहेगी पैनी नजर- CEC