Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा समेत 5 राज्यों में कांग्रेस-AAP का गठबंधन, ये रहेगा सीटों का फॉर्मूला

Admin
3 Min Read
Lok Sabha Elections 2024: Congress-AAP alliance in 5 states including Haryana, this will be the seat formula

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की उलझी गांठ अब सुलझ गई है और नई-नई अटकलों पर भी विराम लग गया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता हुई। तो वहीं इस प्रेसवार्ता में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पांच राज्यों के लिए गठबंधन का एलान किया गया है।

ये रहेगा सीटों का फॉर्मूला

Lok Sabha Elections 2024: Congress-AAP alliance in 5 states including Haryana, this will be the seat formula
Lok Sabha Elections 2024: Congress-AAP alliance in 5 states including Haryana, this will be the seat formula

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने दिल्ली में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे को लेकर आधिकारिक पुष्टि करते हुए बड़ा ऐलान किया है, जिसको लेकर हरियाणा की सियासत काफी गरमा गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सात लोकसभा सीटों और कांग्रेस (Congress) तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तो वहीं इसके साथ ही हरियाणा की 10 में से 9 पर कांग्रेस और एक सीट पर आप (AAP) लड़ेगी।

Lok Sabha Elections 2024: Congress-AAP alliance in 5 states including Haryana, this will be the seat formula
Lok Sabha Elections 2024: Congress-AAP alliance in 5 states including Haryana, this will be the seat formula

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने बताया कि हरियाणा की 10 सीटों में से 9 सीटों पर कांग्रेस खुद चुनाव लड़ेगी….वहीं कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा…

BJP का साल 2019 का हरियाणा में शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 सीटों पर कब्जा किया था। फिलहाल कुरूक्षेत्र से अभी मौजूदा सांसद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी है। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के निर्मल सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी। तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का AAP के साथ गठबंधन पर बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा- पार्टी का जो भी फैसला है हमें मंजूर है और इस तरह साथ लड़ने पर पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

बहरहाल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के इस गठबंधन के ऐलान से विपक्षी खेमे में हलचल तेज हो गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन और भाजपा का मुकाबला कितना कड़ा होगा और जनता किसके सिर पर जीत का ताज पहनाती है।

 

 

Share This Article