Loksabha Chunav: हरियाणा में आज से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में लोकसभा की 10 सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। दरअसल यह नामांकन प्रक्रिया 6 मई तक चलने वाली है,तो वहीं प्रत्याशी छह मई तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे, तो 7 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और 9 मई नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। आपको बता दें कि हरियाणा में 25 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है।
ये भी पढ़े:- Haryana: दर्दनाक हादसा, पत्थर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार, 2 मासूम बच्चों सहित 4 की मौत
मतदान प्रतिशत बढ़ाकर 75 तक ले जाने की कोशिश
आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाकर 75 तक ले जाने की कोशिश में है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आयोग ने कई अनूठी पहल की हैं। इनमें वोटर इन क्यू एप, मतदाताओं को शादी-ब्याह की तरह मतदान के निमंत्रण कार्ड तथा ग्लोबल सिटी गुरुग्राम की बहुमंजिला सोसायटियों में 31 पोलिंग बूथ बनाना प्रमुख हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने रविवार को यहां कहा कि आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए संकल्पबद्ध है।
ये भी पढ़े:- Top News Today: एक क्लिक में पढ़े आज सुबह की बड़ी खबरें, फटाफट
1.99 करोड़ से ज्यादा मतदाता
आपको बता दें कि हरियाणा में 10 सीटों- करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अम्बाला और सिरसा के लिए कुल 1 करोड़ 99 लाख 81 हजार 982 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। गुरुग्राम में सर्वाधिक 25 लाख 46 हजार 916 वोटर हैं। अम्बाला और सिरसा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
ये भी पढ़े:-Kerala Lottery Result Today LIVE, इन नंबरों ने मारी बाजी
चुनाव आयोग ने किए प्रबंध
तो वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया- हीट वेव को देखते हुए सभी उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गये हैं। वे मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इनमें ठंडा पानी, कूलर-पंखों और टेंट की व्यवस्था शामिल है। 85 वर्ष से ज्यादा आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए वॉलंटियर्स के साथ-साथ व्हीलचेयर व धूप से बचाव के लिए छातों की व्यवस्था की जाएगी।