Loksabha Election 2024; हरियाणा में 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, 25 मई को होगा मतदान

Admin
3 Min Read
Loksabha Election 2024; 223 candidates are in the electoral fray in Haryana, voting will be held on May 25.

Loksabha Election 2024; हरियाणा में आने वाली 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तो वहीं हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा- नामांकन पत्र वापिस लेने की प्रक्रिया के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

ये भी पढ़े:- हरियाणा में BPL धारकों की मौज, सरकार की इस स्कीम से मिलेगा लाभ

Loksabha Election 2024; 223 candidates are in the electoral fray in Haryana, voting will be held on May 25.

 

कुल 223 उम्मीदवार

अनुराग अग्रवाल ने बताया चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 207 पुरुष  और 16 महिला उम्मीदवार शामिल है। इसके अलावा, करनाल विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होना है, जिसके लिए अब तक कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 25 मई को छठे चरण के चुनाव में वोटिंग मशीन के अंदर कैद होगा।

ये भी पढ़े:- Haryana: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, HRMS को किया जाएगा दुरुस्त

 

अनुराग अग्रवाल ने बताया- अंबाला लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 उम्मीदवार हैं, जिनमें 12 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार शामिल है। इसी प्रकार, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में कुल 31 उम्मीदवार हैं, जिसमें  30 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार शामिल हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 19 उम्मीदवार (18 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार),  हिसार लोकसभा क्षेत्र में 28 उम्मीदवार (25 पुरुष और 3 महिला),  करनाल लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 उम्मीदवार (17 पुरुष और 2 महिला), सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवार (पुरुष) हैं।

ये भी पढ़े:- Kaithal News: तहसीलदार का कटा चालान, 1 दिन पहले ही जॉइन की थी ड्यूटी

 

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कुल 26 उम्मीदवार (24 पुरुष और 2 महिला), भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवार (15 पुरुष और 2 महिला), गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 23 उम्मीदवार (22 पुरुष और एक महिला) तथा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 24 उम्मीदवार (22 पुरुष और 2 महिला)  हैं। इसके अलावा, करनाल विधानसभा सीट के लिए कुल 9 उम्मीदवार (पुरूष) हैं। अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 मई को मतदान होना है। उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे एक दिन देश के नाम जरुर करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Share This Article