First Ever News, चंडीगढ़: आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है, वाणिज्यिक एलपीजी (Commercial LPG) सिलेंडर के दाम में फिर कटौती की गई है। जबकि 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर जुलाई की दर पर उपलब्ध है।rn
rn
वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का नया रेटrn
आपको बता दें कि आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी(LPG) गैस सिलेंडर 1885 रुपये में मिलेगा। वहीं, पहले यह कोलकाता में 2095.50 रुपये में मिलता था, लेकिन 1 सितंबर 1995.50 – 2095.50 रुपये में मिलता है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत आज से मुंबई में 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।rn
rn
14.2 किलो वाले सिलेंडर के नए रेट
- आपको बता दें कि लखनऊ में 1090.5, तो वहीं उदयपुर में 1084.5,rn
- आईजोल में 1205, श्रीनगर में 1169,rn
- बेंगलुरू में 1055.5, कन्या कुमारी में 1137, rn
- अंडमान में 1129, रांची में 1110.5,rn
- शिमला में 1097.5, डिब्रूगढ़ में 1095,rn
- लेह में 1299, इंदौर में 1081, कोलकाता में 1079, rn
- देहरादून में 1072, चेन्नई में 1068.5, आगरा में 1065.5,rn
- चंडीगढ़ में 1062.5, विशाखापट्टनम में 1061,rn
- अहमदाबाद में 1060, पटना में 1142.5, भोपाल में 1058.5,rn
- जयपुर में 1056.5, दिल्ली में 1053 और मुंबई में 1052.5 रुपए में मिल रहा है।