Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली में 16 अगस्त को केंद्रीय चुनाव समिति यानी की बैठक हुई थी। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत समिति के मेंबर्स शामिल हुए थे। rn
देखें 39 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट….
आपको बता दें कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में PM मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मध्यप्रदेश से सत्यनारायण जटिया शामिल हुए थे। तो वहीं पहली बार मध्यप्रदेश के साथ समिति की आधे घंटे बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे बाद मध्य प्रदेश को फिर बुलवाया गया और एक घंटे तक चर्चा हुई, इस दौरान केंद्रीय नेताओं के सामने मध्यप्रदेश के नेताओं ने हारी हुई सीटों का ब्योरा रखा।
40 से 50 सीटों पर दो से तीन नाम का पैनल बनेगा
जिसके बाद तय हुआ कि प्रदेश नेतृत्व जल्द से जल्द इन 40 से 50 सीटों पर दो से तीन नाम का पैनल बनाएगा। बीजेपी इस बार सिंतबर में ही हारी सीटों के प्रत्याशी तय कर देगी, ताकि उन्हें वक्त मिले। कुछ और घोषणाएं करने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने केंद्रीय संगठन से स्वीकृति मांगी है।rn
rn
इसी साल है पांच राज्यों में चुनावrn
आपको बता दें कि इसी साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। बीजेपी इनमें से सिर्फ मध्य प्रदेश में ही सत्ता में है, MP में CM शिवराज के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। तो वहीं बैठक में तय हुआ कि 20 अगस्त को शिवराज सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी। साथ ही 20 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आ सकते है, और इसी दौरान सरकार के कामों और योजनाओं के आंकड़े भी जनता के सामने रखे जाएंगे। rn
rn