Manipur Kuki Women Video Controversy: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि CM एन बीरेन सिंह ने कहा है कि, सरकार सभी आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। तो वहीं भीड़ ने गुरुवार यानी 20 जुलाई शाम को एक आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया।rn
rn
बता दें कि महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना 4 मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई थी। तो वहीं इसका वीडियो 19 जुलाईयानी बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके ले जा रहे हैं और उनसे अश्लील हरकतें कर रहे हैं। इस घटना के विरोध में गुरुवार यानी 21 जुलाई सुबह मणिपुर के चुराचांदपुर में प्रदर्शन शुरू हो गया, हजारों लोगों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। rn
तो वहीं महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने कहा कि, वीडियो देखकर हम बहुत परेशान हुए हैं। हम सरकार को वक्त देते हैं कि वो कदम उठाए, अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो हम कदम उठाएंगे। तो वहीं CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सांप्रदायिक संघर्ष के दौरान महिलाओं का एक औजार की तरह इस्तेमाल कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह संविधान का सबसे घृणित अपमान है। वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी।