Manvi Chugh Biography: भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल मानवी चुघ (Manvi Chugh Biography) इन दिनों अपने लेटेस्ट वेब सीरीज ‘इमली भाभी’ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है, यह वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है और इसमें एक्ट्रेस ने जिस तरह से बेबाक अंदाज में बोल्ड सीन किए हैं उन्हें देखकर हर कोई हैरान है।
इमली भाभी वेब सीरीज की वजह से मानवी सोशल मीडिया पर काफी सर्च की जा रही हैं और लोग (Manvi Chugh Biography) के बारे में जानना चाह रहे हैं, यदि आप भी जानना चाहते हैं कि मानवी चुघ कौन है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे यह भारतीय मॉडल और ओटीटी एक्ट्रेस हैं, इनका जन्म 15 फरवरी सन् 1994 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था।
चरमसुख के साथ किया था डेब्यू!
मानवी चुघ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में रिलीज हुई ‘चरमसुख’ वेब सीरीज के साथ की थी, इसके बाद इन्होंने साल 2020 में ‘Woodpecker’ वेब सीरीज में नंदिनी का किरदार निभाया है, फिर इन्हें ‘रीति रिवाज’ नाम के हिंदी, ड्रामा वेब शो में मुख्य भूमिका में देखा गया।
इन सीरीज में नजर आ चुकी हैं मानवी चुघ!
30 साल की मानवी चुघ वुडपैकर, चरमसुख और रीति रिवाज के अलावा अब तक चरमयोग, लव इन गोवा, रिक्शावाला, जघन्या- कुट्टे की मौत, चरमसुख- राजा का बाजा, बेरंग तुम बिन, पिक्चर अभी बाकी है, दान और मैं यहां तू वहां जैसी कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।
बता दे मानवी पिछले साल शॉर्ट फिल्म ‘ये कैसा फितूर’ के साथ फिल्मों में भी कदम रख चुकी हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस को इमली भाभी के दूसरे सीजन ‘Imli Bhabhi 2’ सीरीज में देखा जा रहा है, यह सीरीज 27 अक्टूबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Voovi App पर रिलीज हुई है।