Maruti Suzuki Invicto Launched: आज 5 जुलाई को सबसे महंगी कार ‘इनविक्टो’ इंडियन मार्केट में आ चुकी है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने इंडियन मार्केट में 7 सीटर कार ‘इनविक्टो लॉन्च कर दी है। तो वहीं इस कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए है, जो टॉप वैरिएंट में 28.42 लाख रुपए तक जाती है। वहीं इसके अलावा इनविक्टो को हर महीने 61,860 रुपए के सब्सक्रिप्शन पर भी लिया जा सकता है।rn
बुकिंग 19 जून से शुरू कर चुकी है
आपको बता दें कि कंपनी कार की बुकिंग 19 जून से शुरू कर चुकी है, तो वहीं बायर्स MPV सेगमेंट की कार को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से या नेक्सा डीलरशिप पर 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से रहेगा।rn
हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलेगा
आपको बता दें कि इनविक्टो टोयोटा की इनोवा हाइक्रोस बेस्ड मारुति की पहली प्रीमियम मल्टी पर्पस व्हीकल है। इसका ओवरऑल बॉडी लेआउट इनोवा हाईक्रॉस के जैसा ही है। हालांकि इसके फ्रंट और रियर एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इनविक्टो मारुति की पहली कार है, जिसमें रूफ एंबिएंट लाइटिंग के साथ इलेक्ट्रिक पैनारोमिक सनरूफ और हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलेगा। rn
थर्ड रो में 3 एडल्ट सीट
तो वहीं इसके अलावा कार को वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेकेंड रो कैप्टन सीट, थर्ड रो में 3 एडल्ट सीट, 7 और 8 सीट ऑप्शन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रैक, वन टच पावर्ड टेलगेट, 40+ इंटेलिजेंट कनेक्टिंग फीचर और मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर के साथ पेश किया गया है। rn
सेफ्टी फीचरrn
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इनविक्टो में 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS, EBD और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ADAS फीचर नहीं दिया गया है जो इनोवा हाईक्रॉस में मिलता है।rn
महिंद्रा XUV700, किया केरेंस और किया कार्निवल कॉम्पिटिशन rn
इस कार को महिंद्रा XUV700, किया केरेंस और किया कार्निवल से भी कार को कॉम्पिटिशन मिलेगा। प्रीमियम MPV टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाई जाएगी। इनविक्टो को भारत में नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। ट्राई-पीस हेडलाइट्स और क्रोम कनेक्टेड LED टेललैम्प, सुजुकी के लोगो के साथ हेडलाइट को कनेक्ट करती दो क्रोम स्ट्रिप और न्यू डिजाइन नेक्सा ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED DRLs शामिल हैं।rn
rn
तो वहीं कार के साथ 17 इंच के न्यू डिजाइन अलॉय व्हील दिए गए हैं, इस कार में 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं- नेक्सा ब्लू , स्टेलर ब्रॉन्ज, मैजेस्टिक सिल्वर और मायस्टिक वाइट शामिल है। साइज के मामले में इनविक्टो मारुति सुजुकी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट है। इसकी लंबाई 4,755 मिमी, चौड़ाई 1,845 मिमी और ऊंचाई 1,790 मिमी है, व्हीलबेस 2,850 मिमी है। यह ब्रांड का सबसे भारी वाहन भी है, जिसका वजन 1.9 टन से अधिक है। इसमें पेट्रोल के लिए 52 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता और हाइब्रिड सिस्टम के लिए Ni-MH 168-सेल बैटरी है।rn
इंटीरियर और फीचर्स
तो वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड लेआउट इनोवा हाईक्रॉस के जैसा है, इसके अलावा कार को प्रीमियम बनाने के लिए स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और एंड्रॉयड एपल कार प्ले, मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट्स और वॉइस कमांड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स रिमोर्ट के जरिए कार में एंट्री कर सकेंगे।