Mobile App: बारिश के समय आसमानी बिजली से अक्सर हादसे हो जाते है, जिसके चलते बारिश के समय आसमानी बिजली गिरने का डर सबको रहता है। लेकिन अब एक ऐसा मोबाइल ऐप आया है जो आसमानी बिजली गिरने से पहले आपको अलर्ट करेगा। आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने आसमान से बिजली गिरने की पूर्व सूचना देने वाला एक महत्वपूर्ण ऐप तैयार किया है, इस ऐप को आमजन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें।rn
40 मिनट पहले करेगा अलर्ट
दरअसल ऐप यह आसमानी बिजली गिरने से 40 मिनट पहले आपको बता देगा कि 40 किलोमीटर के एरिया में किस जगह आसमानी बिजली गिरने वाली है, जिसके चलते इंसानों सहित मवेशियों की जान और माल की हानि से बचा जा सकता है। नागरिकों को बिजली गिरने अर्थात वज्रपात की जानकारी देने के लिए वैज्ञानिकों ने देशभर में करीब 48 सेंसर के साथ एक लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है। इसके आधार पर ही दामिनी ऐप को विकसित किया गया है, जो 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देता है।rn
rn
rn
बता दें कि दामिनी ऐप मौसम विभाग की ओर से तैयार किया गया एक मोबाइल ऐप है, जिसे बिजली गिरने से लोगों को सावधान करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के पुणे स्थित केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन भारतीय ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान ने विकसित किया है। दामिनी ऐप समय से पहले ही बिजली, वज्रपात वगैरह की संभावना की सटीक जानकारी देता है। rn
rn
तो वहीं दामिनी ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।rn
एंड्रायड मोबाइल प्रयोग करने वाले व्यक्ति इसे गूगल प्ले स्टोर और आईफोन का प्रयोग करने वाले इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
तो वहीं डाउनलोड करने के बाद इसमें पंजीकरण करना होता है। इसके लिए आपको अपना नाम, लोकेशन इत्यादि दर्ज करना होगा। यह जानकारियां देने के साथ ही यह दामिनी ऐप काम करना शुरू कर देती है तथा हमारी लोकेशन के 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की चेतावनी ऑडियो मैसेज और एसएमएस से देती है।rn
rn