Viral MMS से विवादों में आए सासंद नहीं लड़ेंगे चुनाव, जानें मामला

Admin
2 Min Read
MP who came into controversy due to Viral MMS will not contest elections, know the matter

Viral MMS Video: साल 2024 यानी इसी साल लोकसभा के चुनाव होने है, जिनको लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाईस में लगी हैं, इसी बीच खबरों आ रही है कि यूपी के बाराबाकी से सांसद भूपेंद्र सिंह जिनका पिछले दिनों कथित तौर पर MMS वीडियो वायरल हुआ था, उन्होने अब चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

सांसद भूपेंद्र सिंह का MMS हुआ था वायरल!

MP who came into controversy due to Viral MMS will not contest elections, know the matter
MP who came into controversy due to Viral MMS will not contest elections, know the matter

खबरों के मुताबिक यूपी के बाराबाकी से सांसद भूपेंद्र सिंह रावत का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई थी। तो वहीं अब भाजपा सांसद के वायरल वीडियो के बाद उन्होंने इस सीट से चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।

दरअसल नका कहना है कि- जब तक इस वीडियो को वह गलत साबित नहीं करेंगे, तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अपनी इस सीट को बचाने के लिए लगातार तैयारी कर रही है। दरअसल बीजेपी अब इस सीट के लिए एक नया चेहरा तलाश रही है।

फिलहाल अभी कुछ इस सीट को लेकर शशांक कुसमेश, पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी, प्रियंका सिंह रावत, पूर्व सांसद और प्रदेश महामंत्री बीजेपी, बैजनाथ रावत, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक, दिनेश रावत, विधायक हैदरगढ़, आरती रावत ब्लाक प्रमुख पत्नी (दिनेश रावत विधायक हैदरगढ़),  डॉ. सुनील सिंह रावत, पूर्व चिकित्सक (केजीएमयू), गौरव रावत, समाजवादी पार्टी से विधायक जैदपुर सीट से वर्तमान, लवली रावत, सपा नेत्री (पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत की बहू) का नाम चर्चा में चल रहा है।

Share This Article