Firstevernews, National Sports Day 2023: ओपीजेएस (OPJS) यूनिवर्सिटी में हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस मौके पर कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया किया, जिनका शुभारंभ रजिस्ट्रार डॉ. रुपेंद्र सिंह उदावत ने किया। rn
rn
तो वहीं इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ. रुपेंद्र सिंह उदावत ने कहा- सभी तरह के खेल हमें अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं, अच्छी फिटनेस के आधार पर ही हम जीवन में बेहतर परिणाम दे सकते हैं, साथ ही उन्होने कहा कि खेलों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए।
rn
तो वहीं आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताओं में 200 मीटर पुरुष रेस प्रतियोगिता में राजेश कुमार पहले, दूसरे स्थान पर विकास और विजय तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर महिला रेस में प्रिया पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर संजू और तीसरे स्थान पर कंचन रही। फ्रॉग जंप में राजेश पहले स्थान पर शेरसिंह और दूसरे पर सत्यपाल सिहं रहे।
rn
वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में टीम सूर्य़ा ने टीम वरुण को 10 अंको से हराया। विजेताओं को रजिस्ट्रार डॉ. रुपेंद्र सिंह उदावत, डिप्टी रजिस्ट्रार रवि बालियान, असिस्टेंट रजिस्ट्रार रमन नांदल, असिस्टेंट प्रो.शिव विजय दूबे और मिथिलेश कुमार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। बता दें कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन रोहित कुमार ने करवाया था।rn
rn
rn