हरियाणा के कैथल जिले के लक्ष्य गर्ग ने NEET 2023 की परीक्षा में 71 वां रैंक हासिल कर परचम लहराया है। हरियाणा भर में टॉपर रहे लक्ष्य गर्ग का कहना है कि वह चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करना चाहता है और अच्छा डॉक्टर बनकर जनसेवा करेगा। rn
rn
बता दें कि देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट यानी (NEET-UG) 2023 का रिजल्ट मंगलवार रात जारी कर दिया गया। लक्ष्य गर्ग ने नीट 2023 की परीक्षा में 71वां स्थान पाया, उसने कुल 720 अंकों में से 710 अंक प्राप्त किए, जो कि 99.99 प्रतिशत हैं rn
rn
दरअसल लक्ष्य ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र है, तो वहीं लक्ष्य के पिता सुरेंद्र एक व्यापारी हैं, जबकि माता सरोज गृहिणी है। लक्ष्य गर्ग ने बताया कि वह लगातार पढ़ाई करता है। पूरे दिन में छह से आठ घंटे वह नियमित रूप से पढ़ाई करता है। उसने हमेशा ही पुस्तकों व विषयों में अपना मन लगाकर रखा है। इसी का नतीजा है कि उसने नीट के परीक्षा परिणाम में 71वां स्थान पाया है। इससे पहले छात्र लक्ष्य गर्ग ने सीबीएसई 2022-23 में 12वीं कक्षा में भी 97.8 प्रतिशत अंक लेकर जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। छात्र की उपलब्धि पर उसके परिजनों में खुशी का माहौल है। rn