Neha Gupta Web Series List: अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस की बात की जाए और इस दौरान नेहा गुप्ता का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है, इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल नेहा गुप्ता (Neha Gupta Biography) ओटीटी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक है, यह अब तक कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं और अपने बोल्ड और अतरंगी अंदाज से लोगों को हमेशा अपना दीवाना बना देती हैं।
ओटीटी की दुनिया में मचाया तहलका
दर्शक इनकी वेब सीरीज देखना खूब पसंद करते हैं और इन्होंने ओटीटी की दुनिया में अपनी परफॉर्मेंस से तहलका मचाकर रखा है, 26 सितंबर सन 1997 को दिल्ली के सामान्य हिंदू परिवार में जन्मी नेहा गुप्ता 2024 के हिसाब से 27 वर्ष की है और अब तक कई ओटीटी प्लेटफार्म के साथ काम कर चुकी हैं। आज हम आपको नेहा गुप्ता की उन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिनमें इन्होंने अपने अभिनय से लोगों को अपनी और आकर्षित किया है।
ये है नेहा गुप्ता की वेब सीरीज!
Neha Gupta Web Series List की बात करें तो अब तक एक्ट्रेस कई वेब सीरीज में दिखाई दी हैं और इस दौरान इन्होंने खूब बोल्ड सीन किए हैं जिसकी वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
उल्लू एप की मशहूर वेब सीरीज से शुरुआत
बता दे नेहा गुप्ता ने 2021 में उल्लू एप की मशहूर वेब सीरीज ऑनलाइन के साथ अपने करियर की शुरुआत की, इसके बाद इन्होंने चार्मसुख मजबूरी, बाबा रैंचो, 61-62 अदला बादली, वासु, चार्मयोग, चार्मसुख: तपन, हनी ट्रैप भाग 1, हनी ट्रैप पार्ट 2, दिल दो पार्ट 1, दिल दो पार्ट 2, आई लव यू पार्ट 1, आई लव यू पार्ट 2, एटीएम भाभी, खिड़की, खिड़की 2, प्यार इधर-उधर, मांगलिक, वियाग्रा और कुकर की सिटी जैसी कई वेब सीरीज में काम किया है, अभी हाल ही में इनकी ‘ना उम्र की कोई सीमा हो’ वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसकी वजह से ये सुर्खियों में बनी हुई है।