News click वेबसाइट के दफ्तरों पर दिल्ली पुलिस की रेड, इन पत्रकारों के ठिकानों पर भी रेड…

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Raid in News Click Office: दिल्ली पुलिस ने चीन से फंडिंग लेने का आरोप में न्यूज वेबसाइट News click के दफ्तरों में रेड की। खबरें हैं कि पुलिस ने कथित तौर पर वेबसाइट से जुड़ी 30 से ज्यादा लोकेशन्स पर छापा मारा है। तो वहीं पुलिस के अनुसार न्यूज क्लिक (News Clicks) से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर रेड की जा रही हैं। खबर है कि अभी तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।rn

rn

अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने रेड के दौरान कई कर्मचारियों के लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। तो वहीं न्यूजक्लिक के पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि पुलिस ने उनका फोन और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिया है।rn

rn

rn

22 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया था नोटिसrn

इससे पहले, 22 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूजक्लिक वेबसाइट के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ को नोटिस दिया था। यह नोटिस दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) की याचिका पर दिया गया था। पुलिस ने याचिका में कोर्ट के अंतरिम आदेश को वापस लेने की अपील की थी, जिसमें न्यूज साइट के खिलाफ सख्त एक्शन लेने पर रोक लगाई गई थी।rn

rn

rn

इन पत्रकारों पर रेड rn

आपको बता दें कि जिन पत्रकारों के यहां रेड चल रही है, उनमें प्रमुख रूप से प्रबीर पुरकायस्थ, संजय राजौरा, उर्मिलेश, भाषा सिंह, औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा और सोहेल हाशमी हैं। तो वहीं माना जा रहा है कि ये सभी न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े हुए हैं।rn

rn

rn

Share This Article