NIA का शिकंजा: लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी सहित 14 गैंगस्टर्स के नाम आतंकी सूची में शामिल

First Ever News Admin
3 Min Read

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत में नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी ने आरोपपत्र दाखिल कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी समेत 14 गैंगस्टरों को आरोपी बनाया है।

rn

तो वहीं एनआईए ने आरोप पत्र दाखिल करने के साथ आरोपी गैंगस्टर के परिजनों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य आरोपियों पर यूएपीए की अलग-अलग धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। एनआईए के आरोप पत्र में लॉरेंस बिश्नोई के संबंध पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ होने का दावा किया गया है।

rn

अब एनआईए ने गैंगस्टरों के परिजनों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, एक आरोपी काला राणा के पिता को आरोपी भी बनाया गया है। तो दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने कहा कि एनआईए के आरोप पत्र में गैर कानूनी कारोबार की बात तो है पर राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे पर आरोप स्पष्ट नहीं हैं।rn

rn

बिश्नोई के खिलाफ दो मामलों में FIRrn

NIA यानी नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी ने पहले मामले में जहां अदालत में चार्जशीट दायर कर दी है, दूसरे मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई को मुख्य आरोपी बनाते हुए दूसरे देश में बैठे खालिस्तान समर्थक दलप्रीत दल्ला के साथ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि लॉरेंस ने गुर्गों से कमाई मोटी रकम विदेशों में जमा कराई है, एनआईए ने आरोप पत्र में कहा है कि अलग-अलग राज्यों से यह गिरोह नशे का कारोबार भी चला रहा है. दूसरे देशों से ड्रग्स मंगाकर देश के युवाओं को नशे का आदी बना रहा है। rn

rn

rn

NIA की आतंकी सूची में शामिल हैं ये गैंगस्टरrn

तो वहीं एनआईए ने आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले गैंगस्टरों की सूची में जिन 14 आरोपियों के नाम शामिल हैं, इनमें लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, जगदीप सिंह उर्फ जग्गू, सत्विन्द्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, विक्रमजीत उर्फ विक्रम बरार, विरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ काला राणा, जोगिंद्र सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राजू बसोड़ी, अनिल चिप्पी, नरेश यादव और शाहबाज अंसारी का नाम शामिल है. लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी अब आतंकी सूची में शामिल किए गए हैं।

NIA ने बिश्नोई के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनकें से एक में अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया है, वहीं दूसरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई का संबंध विदेश में बैठे आतंकी समूहों के साथ होने के आरोप के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है। rn

Share This Article