Nita Ambani Private Jet Photos: देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप उनकी पत्नी नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टिल के बारे में जानते हैं? आज हम नीता अंबानी के 250 करोड़ का Private Jet के बारे में बताने जा रहे है।
नीता अंबानी का प्राइवेट जेट्स
अक्सर आपने अंबानी परिवार के घर और गाड़ियों की तो काफी तस्वीरें देखी होगी, लेकिन आज हम आपको उनके लग्जरी जेट्स की इनसाइड तस्वीरें दिखा रहे हैं. जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे। नीता अंबानी के प्राइवेट जेट्स में हर वो चीज मौजूद है जो उनके सफर को आरामदायक बनाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नीता के जेट्स में बेडरूम सुइट से ऑफिस तक सब सुख सुविधाएं है।
फाल्कन 900EX जेट की कीमत 535 करोड़ रुपये
बता दें कि मुकेश और नीता अंबानी बोइंग, फाल्कन 900EX जेट, एयरबस A319 जेट के मालिक हैं, जो एक फाइव स्टार होटल से भी ज्यादा लग्जरी हैं। इस बोइंग बिजनेस जेट की कीमत 535 करोड़ रुपये यानि 73 मिलियन डॉलर है। रिपोर्टस के मुताबिक ये जेट मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को उनके 44वें बर्थडे पर गिफ्ट किया था।
तो वहीं अगर बात करें नीता अंबानी के कार कलेक्शन की तो उनके पास Mercedes Maybach 62, BMW 760Li, Bentley Bentayga जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।