Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में फांसी लगाई, कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

First Ever News Admin
2 Min Read

Nitin Desai Suicide: बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार की सुबह 4 बजे के करीब खुदकुशी कर ली। तो वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो 58 साल के नितिन देसाई ने करजत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खालापुर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। rn

rn

बता दें कि नितिन देसाई ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्मों के सेट डिजाइन किये हैं। तो वहीं इस मामले पर बात करते हुए महाराष्ट्र के MLA महेश बाल्दी ने बताया कि नितिन देसाई पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।rn

rn

खबरें आ रही है कि देसाई मंगलवार रात 10 बजे अपने कमरे में चले गए थे, आज सुबह काफी देर तक वो बाहर नहीं आए, उसके बाद उनके बॉडी गार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद खिड़की से देखा गया तो देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों का बयान दर्ज किया है।rn

rn

तो वहीं आत्महत्या की दो वजहें सामने आ रही हैं, एक तो आर्थिक तंगी, दूसरी मेडिकल प्रॉब्लम। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। खबरें ये भी आ रही है कि बेटी की शादी के बाद उनकी मेडिकल प्रॉब्लम काफी बढ़ गई थी। उनके परिवार में दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटी अमेरिका में रहती हैं। बेटा पढ़ाई कर रहा है।rn

Share This Article