First Ever News, Entertainment News, Pavitra punia Viral Video: अक्सर हमे देखने को मिलता है कई एक्टर-एक्ट्रेस Oops मोमेंट का शिकार हो जाते है, ऐसा ही हुआ एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के साथ। दरअसल उन्होंने खूद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। rn
rn
उन्होंने बताया कि उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे वो काफी सहम गईं। बता दें कि पवित्रा शो ‘इश्क की दास्तान-नागमणि’ में एक सीन शूट कर रही थीं। इसी सीन की शूटिंग के दौरान वो गिर गईं और उनका ब्लाउज पीछे से फट गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत झुककर अपने सीने में हाथ रख लिया।rn
rn
वीडियो देखने के लिए Pavitra punia Viral Video पर क्लिक करें…….
rn
rn
rn
rn
तो वहीं इस घटना की वीडियो शेयर कर पवित्र ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है, पवित्रा ने लिखा- पहली बार ‘वार्डरोब मालफंक्शन’ नाम की चीज का अनुभव हुआ। मैं लकी हूं कि मैं बच गई और इस डरावनी घटना के जरिए मुझे पता चला कि मेरे क्रू मेंबर्स की पूरी यूनिट मुझसे कितना प्यार करती है, मैं इस पल के बारे में सोचकर बहुत ब्लेस्ड हूं। rn
rn
इसके बाद लिखा- कैमरे बंद हो गए, और जो आवाजें मैं सुन सकती थी वो ये थीं कि ‘कपड़ा लेके आओ जल्दी’ और ‘कैमरा कट करो’ वे इधर-उधर भाग रहे थे और ये शब्द लड़कों के मुंह से आ रहे थे। rn
rn
इसके बाद लिखा- मेरी कैमरा टीम ने झट से कैमरा बंद कर दिया, बेशक मेरा स्टाफ भी वहां था, पी.एस. – यह वीडियो मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे फोन पर रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन यह ऐसा निकला। बस इतना कहना चाहती थी कि सभी आदमी एक जैसे नहीं होते। फेक फेमिनिज्म को हटाएं और आइए इसे एक शक्ति के रूप में देखें।’rn
rn