अगर आप एक फैमिली कार को कम बजट खरीदने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें कि मात्र 4 लाख में Tata Altroz XZ गाड़ी खरीदने का मौका है, इतना ही नहीं गाड़ी की लुक देखकर आप दीवाने हो जाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स…
Tata Altroz XZ Diesel BSVI
आपको बता दें कि Tata Altroz XZ Diesel BSVI गाड़ी को आप मात्र 4 लाख में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही गाड़ी के माइलेज की बात करें तो, 23.64Kmpl का माइलेज मिल जाता है। तो चलिए पको बताते हैं इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में…
जानिए Tata Altroz के फीचर्स
अगर हम बात करें Tata Altroz XZ गाड़ी के फीचर्स की तो, इसमें आपको 1497 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है। जो 200 NM का अधिकतम टॉर्क व 88.77 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। यह एक 5 सीटर वाली हैचबैक गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
इसके साथ ही गाड़ी के अंदर काफी शानदार 345 लीटर का बूट स्पेस भी देखने के लिए मिल जाता है। साथ ही आप इस गाड़ी में एक बार में 37 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं। बात करें अगर गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आराम से 23.64 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज भी मिल जाता है।
टाटा कंपनी ने इस गाड़ी के कंफर्ट और कन्वीनियंस में काफी ध्यान रखते हुए पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, हीटर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, एसेसरी पावर आउटलेट, एडजेस्टेबल सीट हेडरेस्ट, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, नेविगेशन सिस्टम, ग्लोब बॉक्स, कुल दो ड्राइविंग मोड्स तथा ऑटोमेटिक और फॉलो मी होम हेडलैंप्स भी दिए हैं।
Tata Altroz XZ के सुरक्षा फीचर्स
इसके साथ ही कंपनी ने सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए Altroz में भी एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, कुल 2 एयरबैग, एंटी थेफ्ट अलार्म, इंजन इमोबिलाइजर, स्पीड अलर्ट व स्पीड सेंसिंग, ऑटो डोर लॉक का भी फीचर दिया है।
Tata Altroz XZ को मात्र 4 लाख में खरीदने का मौका
बता दें अभी अगर आप इस गाड़ी को मार्केट में खरीदने जाते हैं, तो टाटा अल्ट्रोज की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत ही 10.35 लाख़ रुपए पड़ती है। लेकिन यही गाड़ी आपको cardekho.com की वेबसाइट पर यूज्ड कैटिगरी वाले क्षेत्र में मात्र ₹4,00,000 की मिल जाएगी।
यहां पर इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक इस गाड़ी को 57,955 किलोमीटर चलाया है। गाड़ी में किसी प्रकार की आंतरिक तथा कोई अन्य परफॉर्मेंस से जुड़ी समस्या नहीं है। यहां तक की यह गाड़ी तो अभी देखने में बिल्कुल न्यू जैसी लगती है। अधिक जानकारी के लिए आप cardekho.com की वेबसाइट पर ही सीधा सेलर से संपर्क कर सकते हैं।