OYO Ayodhya: राम मंदिर की बढ़ती लोकप्रियता के बाद अयोध्या में ओयो लॉन्च कर रहा 400 नए कमरे

Admin
2 Min Read
OYO Ayodhya: After the increasing popularity of Ram temple, OYO is launching 400 new rooms in Ayodhya.

OYO Ayodhya: जब भी अक्सर OYO का नाम आता है, लोगों के दिमाग में बस एक ही जवाब आता है होटल रुम में पार्टर के साथ समय बिताना। लेकिन शायद बहुत लोग नहीं जानते की OYO Hotels का सबसे ज्यादा इस्तेमाल तीर्थयात्रा के लिए होता है। इसी कड़ी में अब यूपी के अयोध्या में राम मंदिर की लोकप्रियता को देखते हुए OYO 400 नए कमरे लॉन्च कर रहा है।

 

400 नई प्रॉपर्टीज लॉन्च करने की योजना

आपको बता दं कि बजट हॉस्पिटैलिटी चेन OYO ने अयोध्या, पुरी, शिरडी, वाराणसी, अमृतसर, तिरुपति, हरिद्वार, कटरा-वैष्णो देवी और चार धाम मार्ग सहित देश के प्रमुख आध्यात्मिक हॉटस्पॉट में 400 नई प्रॉपर्टीज लॉन्च करने की योजना बनाई है। दरअसल कंपनी का लक्ष्य प्रमुख स्थलों और धार्मिक स्थलों के पास आवास की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

 

OYO ने ये कहा-

तो वहीं ओयो ने कहा- वह इस साल के अंत तक अयोध्या, पुरी, शिरडी, वाराणसी, अमृतसर, तिरूपति, हरिद्वार, कटरा-वैष्णो देवी और चार धाम मार्ग जैसे लोकप्रिय स्थलों में 400 संपत्तियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा- यह कदम पिछले साल 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के कारण ओयो प्लेटफॉर्म पर अयोध्या की सर्च में 350% की वृद्धि के जवाब में उठाया गया है।

 

Share This Article