PAN-Aadhaar Linking Last Date: आधार-पैन कार्ड लिंक करने का आज आखिरी मौका, निष्क्रिय हो जाएगा पैन कार्ड!

First Ever News Admin
2 Min Read

PAN-Aadhaar Linking: अगर अभी तक आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो, आज के बाद आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा। आपको बता दें कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अंतिम मौका आज समाप्‍त हो जाएगा। rn

rn

इसका मतलब है कि अगर 30 जून 2023 यानी आज आप इसे लिंक नहीं करते हैं, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। और फिर इसके बाद आप कहीं भी पैन कार्ड का यूज नहीं कर पाएंगे, साथ ही कई सुविधाओं का फायदा भी नहीं उठा पाएंगे।rn

rn

तो चलिए आपको बताते है कि पैन लिंक नहीं होने पर क्‍या नहीं हो पाएगा। सबसे पहले तो आप रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे, जो कि रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इतना ही नहीं लेट रिटर्न पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, आपके टैक्स रिफंड में बढ़ोतरी होगी, आयकर रिटर्न में संशोधन की भी अनुमति नहीं होगी, इस तरह के रिफंड पर ब्याज नहीं मिलेगा, टीडीएस और टीसीएस उच्च दर पर काटा जा सकता है, ऐसे पैन का असर बैंकिंग लेनदेन पर भी पड़ेगा।rn

rn

ऐसे कर सकते हैं पैन को आधार से लिंक rn

आपको बता दें कि आयकर विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाकर आप पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं। दरअसल सेंट्रल बोर्ड डारेक्‍ट टैक्‍सेस यानी CBDT ने मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि सभी लोगों को पैन से आधार को लिंक कराना अनिवार्य है। rn

rn

Share This Article