Parliament Special Session Live: आज से संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू, 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव और यादों होगी चर्चा

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Parliament Special Session Live: आज यानी सोमवार 18 सितंबर से संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र (Parliament Special Session) शुरू हो रहा है। आपको बता दें कि आज सत्र के पहले दिन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी। rn

rn

सत्र के दौरान कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगेrn

दरअसल वैसे तो इस सत्र में कुछ बिल पेश किए जाएंगे, लेकिन अटकलें लगाई जा रही है कि सरकार इस सत्र में कुछ सरप्राइज भी दे सकती है। तो वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि सत्र के दौरान कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगे, तो वहीं इनमें से चार का खुलासा सरकार कर चुकी है और बचे चार विधेयकों को लेकर अटकलें जारी हैं।rn

rn

जानिए आखिर क्यों खास है ये विशेष सत्रrn

आपको बता दें कि नए संसद भवन में सरकार के विधायी कामकाज आने वाली 20 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। तो वहीं 18 सितंबर यानी आज से 22 सितंबर तक चलने वाला सत्र खास होने वाला है। साथ ही सरकार द्वारा बताया गया है कि इस सत्र में चार विधेयक पेश किए जाएंगे। rn

  • मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से संबंधित बिलrn
  • अधिवक्ता संशोधन बिलrn
  • पोस्ट ऑफिस बिलrn
  • प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल


चार बिलों के बारे में सरकार बता चुकी हैrn

आपको बता दें कि विशेष सत्र को लेकर कई दिनों से सियासत होती रही है, पहले सरकार ने यह कहकर चुप्पी साधी थी कि विशेष सत्र से पहले एजेंडा जारी करने की कोई परंपरा नहीं रही है, लेकिन कुछ दिन पहले एजेंडा सार्वजनिक करते हुए बताया कि विशेष सत्र में चार बिल पारित होने हैं। इनमें चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का बिल सरकार और विपक्ष में टकराव का मुद्दा बना हुआ है।rn

rn

75 साल की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चाrn

आपको बता दें कि इस सत्र के पहले दिन यानी आज के दिन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियों, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा की जाएगी। तो वहीं आजादी के बाद क्या-क्या उपलब्धियों हासिल हुई उन पर चर्चा की जाएगी और उसके बाद फिर आठ विधेयक पेश किए जाएंगे। तो वहीं सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांच दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।rn

rn

Share This Article