skip to content

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: हरियाणा में 2 ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन

Passengers please note: Change in operating timings of 2 trains in Haryana.

Admin
2 Min Read
Passengers please note: Change in operating timings of 2 trains in Haryana

Haryana news, Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हरियाणा में 2 ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. आपको बता दें कि रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली ओखा-दिल्ली सराय एवं वलसाड-भिवानी स्पेशल ट्रेन के मार्ग में पड़ने वाले कुछ स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. तो वहीं इसके अलावा रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर अजमेर-चंडीगढ-अजमेर गरीब रथ ट्रेन को एलएचबी रैक से संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

read Also:- Haryana Breaking: विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली को मिली जिम्मेदारी

गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रस्थान करेगी, उसके मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर व खैरथल स्टेशनों पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

read Also:- Haryana news: सड़क पर चलता ऑयल टैंकर बना आग का गोला, बड़ा हादसा टला

तो वहीं गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी स्पेशल ट्रेन वलसाड से प्रस्थान करेगी, उसके मार्ग में रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशन पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

read Also:- Actress Kasturi Chhetri Bold Pics: ‘चरमसुख’ की एक्ट्रेस कस्तूरी छेत्री की बोल्ड और हॉट फोटो वायरल, फटाफट देखें

इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 12983/12984, अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ ट्रेन अजमेर से 14 जुलाई से और चंडीगढ़ से 15 जुलाई से एलएचबी कोच से संचालित होगी. तो वहीं परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 15 थर्ड एसी इकोनोमी व 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होंगे.

read Also:- Realme12X 5G Smartphone Price: सैमसंग की बोलती बंद, कम कीमत में मिल रहा 5000mAh की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन

Share This Article