Paytm के शेयरों में तूफानी तेजी, मालिक ने बढ़ाई बड़ी हिस्सेदारी, शेयरधारकों की मौज

First Ever News Admin
2 Min Read

Paytm, vijay shekhar sharma, Business news, Paytm, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma, Stock market today, Business, shareholder, One97 Communications, AntFin, BSE, NSE, stock market, stock exchange

Business news: पेटीएम के शेयरों में तूफानी तेजी ने से शेयरधारकों की मौज हो गई है। बता दें कि पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ने वाली है। अब विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) पेटीएम के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हो जाएंगे। दरअसल पहले सबसे अधिक शेयर ऐंटफिन के पास थे, और इस ऐलान पर पेटीएम के शेयर रॉकेट बन गए और 12 फीसदी उछल गए।

rn

दरअसल कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) के एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बीवी से पेटीएम में 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा के बाद शेयर में उछाल आया है। दरअसल यह सौदा नकदी रहित होगा। तो वहीं बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर का मूल्य 11.57 प्रतिशत बढ़कर 887.55 रुपये पर पहुंच गया था, हालांकि, आज इस शेयर की क्लोजिंग 7 फीसदी की तेजी के साथ 851 रुपये पर हुई।rn

rn

बता दें कि इस सौदे के अनुसार, शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) अपनी शत प्रतिशत स्वामित्व वाली विदेशी इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के जरिए एंटफिन से पेटीएम (Paytm) में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगे। शर्मा को हस्तांतरित की जाने वाली हिस्सेदारी का आर्थिक अधिकार एंटफिन के पास ही रहेगा। तो वहीं शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार- इस अधिग्रहण के लिए कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा और न ही शर्मा द्वारा सीधे या अन्यथा कोई गिरवी, गारंटी या अन्य मूल्य आश्वासन प्रदान किया जाएगा।rn

rn

Disclaimer – (यह केवल एक लेख है, अपने रिस्क पर निवेश करें, firstevernews.com इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता, शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद/ सलाह जरूर लें)

Share This Article