PM मोदी उत्तराखंड दौरे पर , 4200 करोड़ रुपये की देंगे सौगात

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, PM Modi Uttrakhand Visit: कल 12 अक्तूबर से PM मोदी उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे, आपको बता दें कि यहां पीएम लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही PM जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे।

rn

खबर है कि PM इस दौरान भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। तो वही PM कार्यालय ने कहा- पीएम मोदी करीब 9.30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP और सीमा सड़क संगठन (BRO) अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचेंगेrn

rn

76 ग्रामीण सड़कों, 25 पुलों का करेंगे उद्घाटनrn

खबरों के मुताबिक PM मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे।

rn

rn

तो वहीं PMO के अनुसार, प्रधानमंत्री पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 76 ग्रामीण सड़कों और 25 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित कौसानी बागेश्वर रोड समेत तीन सड़कों, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड, नगला-किच्छा रोड का उद्घाटन करेंगे। rn

Share This Article