PM मोदी करेंगे Lipulekh मार्ग का लोकार्पण, 12 अक्टूबर को आएंगे उत्तराखंड दौरे पर…

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, उत्तराखंड न्यूज: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 अक्टूबर को दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे। आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी यहां चीन सीमा को जोड़ने वाले लिपूलेख मार्ग (Lipulekh Marg) का लोकार्पण करेंगे।rn

rn

खबरों के मुताबिक पीएम मोदी अपनी प्रस्तावित यात्रा के पहले दिन 12 अक्टूबर को सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के ज्योलिंकोंग पहुंचेंगे और आदि कैलाश के साक्षात दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह गुंजी में एक समारोह में चीन सीमा को जोड़ने वाले लिपूलेख मार्ग का लोकार्पण भी करेंगे। rn

rn

तो वहीं इसके बाद पीएम सीधे पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय पहुंचेंगे और यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी लोहाघाट के प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत मायावती आश्रम में रूक सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री उसी कमरे में रुकेंगे, जहां पहले विवेकानंद जी रुके थे, वह यहां ध्यान भी लगाएंगे। इसके बाद पीएम का अंतिम कार्यक्रम अभी पिथौरागढ़ या चंपावत जिला प्रशासन को नहीं मिला है, लेकिन प्रशासन तैयारियों में जुट गई है।rn

rn

250 से 300 जवान तैनात रहेंगेrn

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने PM मोदी की सुरक्षा के लिए एक हजार जवान तैनात करने की योजना बनाई है, इसी के साथ चीन सीमा से सटे ज्योलिंकोंग में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। यहां 250 से 300 जवान तैनात रहेंगे। साथ ही सात सौ से आठ सौ जवान पिथौरागढ़ में लगाए जाने की योजना है। rn

rn

PM मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कुमाऊं मंडल के तीन जिलों पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा का जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। यह भी अनुमान है कि PM मोदी अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के भी दर्शन कर सकते हैं। जागेश्वर के शौकियाथल में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर अभ्यास कर रहे हैं। rn

rn

Share This Article