PM मोदी दो दिन बाद देश को देंगे 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, जानें किन राज्यों को मिल रही है वंदे भारत

First Ever News Admin
2 Min Read

First Evesr news, नई दिल्ली: दो दिन बाद देश को 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रविवार यानी 24 सितंबर को देश को 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। rn

rn

रेलवे के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ जाएगा rn

आपको बता दें कि रविवार 24 सितंबर को भारतीय रेलवे के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ जाएगा जब देश को 9 और सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के रूप में 9 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का तोहफा मिलेगा। इन ट्रेनों के लॉन्च के जरिए देश के कई राज्यों को नई और मॉर्डन ट्रेनों की उपलब्धता मिल पाएगी।rn

rn

इन राज्यों को मिल रही है वंदे भारतrn

आपको बता दें कि राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, केरल के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेन मिलने वाली हैं। तो वहीं भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ पोस्ट के बारे में जानकारी दी है।rn

rn

इन रूट्स पर दौडेंगी वंदे भारत एक्सप्रेसrn

तो वहीं जिन 9 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा रहा है, अभी तक उनके नामों के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक ये ट्रेने इन रुट्स पर चलाई जाएंगी-rn

रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ाrn

विजयवाड़ा-चेन्नई, तिरुनेलवेली-चेन्नईrn

राउरकेला-पुरी, उदयपुर-जयपुरrn

कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, जामनगर-अहमदाबाद और हैदराबाद-बेंगलुरु ।rn

rn

Share This Article