नई दिल्ली: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से फोन पर बात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन्मदिन की बधाई दी। आपको बता दें कि PM मोदी ने आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को उनके 88वें जन्मदिन की बधाई दी, साथ ही उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की।rn
rn
बता दें कि PM मोदी ने एक ट्वीट में कहा- दलाई लामा से बात की और उन्हें उनके 88वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। साथ ही कहा- कि 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो का जन्म छह जुलाई, 1935 को पूर्वी तिब्बत में हुआ था।rn
rn
दरअसल तिब्बत में चीन सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते उन्हें तिब्बत छोड़ना पड़ा था, और वह 31 मार्च, 1959 को भारत आ गए थे। तभी से दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मैक्लोडगंज में रह रहे हैं।rn
rn
rn
rn