Pm Kisan e-KYC Update2023: पीएम किसान लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर, अब घर बैठे बिना OTP करा सकेंगे e-KYC

First Ever News Admin
2 Min Read

पीएम किसान लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान (PmKisan) योजना के तहत पंजीकृत किसानों को अब ई-केवाईसी (e-KYC) के लिए ‘वन-टाइम पासवर्ड’ या ‘फिंगरप्रिंट’ की जरूरत नहीं होगी। किसान इस कार्य को फेस ऑथेंटिकेशन यानी चेहरे को स्कैन करके पूरा कर सकता है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को पीएम किसान के मोबाइल ऐप पर इस फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा को लॉन्च किया।rn

rn

दूर-दराज के गांवों के किसानों को मदद मिलेगीrn

इस मौके पर उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से पीएम किसान योजना का काम बहुत आसानी से होगा। एक सरकारी बयान में कहा गया है, “पीएम-किसान मोबाइल ऐप के जरिए दूरदराज के किसान बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं।” जानकारी के मुताबिक, किसी भी सरकारी योजना में पहली बार फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा शुरू की गई है। rn

rn

ऐप कैसे डाउनलोड करें?rn

इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। नए मोबाइल ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है। ऐप किसानों को योजना और पीएम-किसान खातों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेगा। किसान ‘नो यूजर स्टेटस मॉड्यूल’ का उपयोग करके भूमि सर्वेक्षण स्थिति, आधार को बैंक खाते से लिंक करना और ई-केवाईसी स्थिति की जांच भी कर सकते हैं।rn

Share This Article