PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) 13 जुलाई गुरुवार यानी आज अपने दो दिवसीय दौरे के तहत फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे हैं। बता दें कि पीएम का विमान पेरिस के ओरली हवाई अड्डे पर उतर गया है। बता दें कि एयरपोर्ट पर फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न (PM Elizabeth Borne) ने पीएम नरेंद्र (PM modi) मोदी का स्वागत किया। rn
rn
वहीं, फ्रांस की सेना ने पीएम मोदी के सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तो वहीं इस दौरान फ्रांस की सेना ने पहले भारत के राष्ट्रगान का धुन बजाया, इसके बाद, फ्रांस के राष्ट्रगान का धुन बजाया गया। तो वहीं भारतीय समयानुसार शाम के करीब 730 बजे पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे, और इस दौरान वह सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे।rn
rn
बता दें कि फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले, पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा था कि वह लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय पेरिस यात्रा के दौरान रक्षा और अंतरिक्ष सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। rn
rn