PM Modi France Visit Update: फ्रांस में इंडियन एयरफोर्स के राफेल का फ्लाईपास्ट, PM मोदी ने ली भारतीय दस्ते की सलामी

First Ever News Admin
1 Min Read

Narendra Modi France Visit Update: PM मोदी फ्रांस की बैस्टिल डे परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए हैं। बता दें कि चैम्प्स एल्सीज पर भारतीय वायुसेना के 3 राफेल फाइटर जेट ने फ्रांस के लड़ाकू विमानों के साथ फ्लाईपास्ट किया। तो वहीं तीनों सेनाओं के मार्चिंग दस्ते के 269 जवानों ने परेड में हिस्सा लिया, इतना ही नहीं उनकी एंट्री सारे जहां से अच्छा की धुन के साथ हुई।

Narendra Modi France Visit Update: फ्रांस में इंडियन एयरफोर्स के राफेल का फ्लाईपास्ट

Narendra Modi France Visit Update: फ्रांस में इंडियन एयरफोर्स के राफेल का फ्लाईपास्ट

PM मोदी ने खड़े होकर भारतीय सेना के दस्ते की सलामी ली

आपको बता दें कि इस दौरान PM मोदी ने खड़े होकर भारतीय सेना के दस्ते की सलामी ली। तो वहीं इसमें भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंट का 77 मार्चिंग दस्ता और बैंड के 38 जवान भी शामिल रहे। बता दें कि इससे पहले परेड के लिए पहुंचे, PM मोदी को प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न और फर्स्ट लेडी ब्रिजिट मैक्रों ने रिसीव किया, तो वहीं इसके बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने मोदी को गले लगाकर उनका स्वागत किया।rn

rn

Share This Article