PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि यूएई (UAE) की यात्रा के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे।rn
rn
दरअसल प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका 5वां UAE का दौरा है, तो वहीं 2019 में पीएम मोदी को यूएई (UAE) ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया था। आपको बता दें कि इस दौरान वे ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए वार्ता करेंगे।rn
rn
तो वहीं इसके अलावा दोनों नेता द्वारा ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा होगी। दरअसल भारत और UAE काफी समय से डॉलर छोड़ दिरहम और रुपए में व्यापार करने के समझौते पर डिस्कस कर रहे हैं। ऐसे में PM मोदी का UAE दौरा काफी अहम है। रूस, सऊदी अरब और इराक के बाद UAE भारत का चौथा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है। rn
rn