Haryana news; लोकसभा चुनाव दहलीज पर है और इसी बीच हरियाणा में सियासी घमासान मचा हुआ है। आपको बता दें कि हरियाणा में भाजपा जजपा गठबंधन टूटने के बाद अब जननायक जनता पार्टी भी लगातार बिखरती जा रही है। तो वहीं इसके चलते जहां प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने दूरी बना ली है वहीं कई विधायक भी अब पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं।
जहां एक और दुष्यंत चौटाला की पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा और बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग के भी पार्टी को छोड़ने की चर्चाएं तेजी से वायरल हो रही है।