POMIS: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कर देगी मालामाल, घर बैठे मिलेंगे 9000 रुपए हर महीना, जानें क्या है स्कीम

First Ever News Admin
5 Min Read

First Ever News, Business news, Post Office Scheme, POMIS: आज के समय में महंगाई के चलते सेविंगस करना बहुत मुश्किल काम हो गया है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आपको तगड़ा रिटर्न मिलने वाला है। तो वहीं यहीं इकट्ठा हुआ फंड आपके भविष्य में काम आएगा। तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में-

POMIS: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कर देगी मालामाल, घर बैठे मिलेंगे 9000 रुपए हर महीना, जानें क्या है स्कीम

rn

जानें पोस्ट ऑफिस की स्कीमrn

आपको बता दें कि आज के समय में पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स काफी लोकप्रिय हैं। पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में निवेश करके आप हर महीने 9,000 रुपये की नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं।rn

rn

rn

निवेश सुरक्षित rn

आपको बता दें कि सुरक्षित निवेश के लिहाज से भारत में पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स को काफी पसंद किया जाता है। तो वहीं इसके साथ ही हर आयु वर्ग के लिए योजनाएं उपलब्ध हैं। यानी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कोई भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकता है।rn

rn

इसी के साथ ही रुचि के मामले में भी यह किसी से कम नहीं है, अब अगर पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) की बात करें तो यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस योजना में निवेश करने के बाद आपको हर महीने एक निश्चित आय मिलेगी और आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। rn

rn

5 साल के लिए निवेशrn

पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि ब्याज भी बैंकों से ज्यादा मिलता है। अगर आप 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह फायदे का सौदा साबित हो सकता है। पोस्ट ऑफिस मासिक बचत योजना में आप एक खाते के जरिए न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।rn

rn

ज्वाइंट अकाउंट rn

आपको बता दें कि अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं, तो इसमें निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गई है। यानी पति-पत्नी दोनों मिलकर ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। एक संयुक्त खाते में अधिकतम तीन लोग निवेश कर सकते हैं।rn

rn

rn

इतना मिलेगा ब्याजrn

अगर आप रिटायरमेंट के बाद या उससे पहले अपने लिए मासिक आय की व्यवस्था करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं। सरकार इस बचत योजना में फिलहाल 7.4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दे रही है।rn

rn

ब्याज को 12 महीनों में बांटा जाता है rn

बता दें कि योजना के तहत निवेश पर मिलने वाले इस सालाना ब्याज को 12 महीनों में बांटा जाता है और इसके बाद यह रकम आपको हर महीने मिलती रहती है। यदि आप मासिक पैसा नहीं निकालते हैं, तो यह आपके डाकघर बचत खाते में रहेगा और मूल राशि के साथ यह पैसा जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा।rn

rn

हर महीने 9000 रुपये से ज्यादा मिलेंगेrn

अब अगर आप हर महीने 9,000 रुपये से ज्यादा की नियमित आय चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना होगा। मान लीजिए आप इसमें 15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी सालाना की दर से ब्याज की रकम 1.11 लाख रुपये मिलेगी।rn





सालाना 66,600 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे

अब इस ब्याज की रकम को साल के 12 महीनों में बराबर-बराबर बांट दें तो आपको हर महीने 9,250 रुपये मिलेंगे। वहीं अगर आप सिंगल अकाउंट खोलकर निवेश शुरू करते हैं तो इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये के निवेश पर आपको सालाना 66,600 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे, यानी हर महीने 5,550 रुपये की आमदनी होगी।rn

rn

यहां खोलें POMIS खाता rn

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की अन्य बचत योजनाओं की तरह पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में खाता खोलना भी बहुत आसान है। आप यह खाता अपने नजदीकी डाकघर में जाकर खुलवा सकते हैं। rn

rn

तो वहीं इसके लिए आपको बस राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाते के लिए एक फॉर्म भरना होगा और भरे हुए फॉर्म के साथ आपको खाता खोलने के लिए निर्धारित राशि नकद या चेक के माध्यम से जमा करनी होगी। इस योजना में खाता खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है.rn

rn

rn

Share This Article