Post office MIS: पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम्स, घर बैठे होगी कमाई, जानें कितना मिलेगा पैसा?

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Business News, Post office MIS: अगर आपको भी अपनी रिटायरमेंट के बाद सैलरी की चिंता सताती रहती है, तो टेंशन फ्री हो जाइये। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे है पोस्ट ऑफिस की एक धांसू स्कीम के बारे में। तो चलिए बताते है-

rn

आपको बता दें कि वैसे तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में हर कोई निवेश कर सकता है, इसके साथ ही सरकारी होने के कारण ये सुरक्षित होती हैं और इनमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है। अगर आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने इनकम की चिंता सता रही है, आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।rn

rn

rn

बता दें कि यह अकाउंट पत्नी के साथ मिलकर भी खोल सकते हैं, तो वहीं पोस्ट ऑफिस के पास इसके लिए एक विशेष स्कीम है जिसका नाम पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम है। इसमें आप एक बार निवेश कर हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।rn

बता दें कि यह रकम आपको केवल जमा राशि के ब्याज से ही मिल जाएगी। इसमें आपको हर महीने 9250 रुपये की पेंशन मिल सकती है। अगर आप अकेले इस स्कीम में पैसा लगा रहे हैं तो 9 लाख रुपये लगा सकते हैं। rn

rn

इसके अलावा अगर आप पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट शुरू करते हैं, तो आप टोटल 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। बता दें कि इसमें निवेशकों को फिलहाल 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।rn

rn

rn

आपको बता दें कि अगर पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट में पैसा लगा रहे हैं, तो 15 लाख रुपये का सालाना ब्याज 1,11,000 रुपये होगा। हर महीने आपको 9250 रुपये की पेंशन केवल ब्याज से मिल जाएगी। तो वहीं इसके अलावा आपका पैसा पोस्ट ऑफिस के पास सुरक्षित रहेगा।rn

rn

मैच्योरिटी पीरियड के बाद आप मूलधन को वापस भी ले सकते हैं, आप चाहें तो स्कीम को 5-5 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं। गौरतलब है कि आप 3 लोगों के साथ मिलकर भी यह अकाउंट खोल सकते हैं और उस सूरत में तीनों को बराबर रुपया दिया जाएगा।rn

rn

बात करें पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम की मैच्योरिटी की जो 5 साल के बाद होती है। वैसे तो आपको इसके लिए प्रीमैच्योर क्लोजर मिलता है। आप डिपॉजिट की डेट से एक साल बाद पैसा निकाल सकते हैं। rn

rn

लेकिन अगर आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट में से आपको 2 प्रतिशत काटकर पैसा वापस मिलेगा। वहीं, 3 साल बाद पैसा निकालने पर आपको 1 प्रतिशत घटाकर पैसा मिलेगा।rn

rn

Share This Article