Priya Gamre Web Series List: प्रिया गमरे एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो ओटीटी पर अपनी शानदार वेब सीरीज, टीवी सीरियल और भोजपुरी व मराठी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस (Priya Gamre Biography) ने अब तक कई फिल्मों और सीरीज में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाया है, इन्होंने काफी कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और अब तक ये दर्जनों फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज में नज़र आ चुकी हैं।
16 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत!
साल 1993 को महाराष्ट्र के चिपुलिन शहर में जन्मी प्रिया गमरे ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में कर दी थी, यह साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘1 नवरा 3 बायका’ में नजर आई थी। इसके बाद यह अग्नि परीक्षा, जवाब, मुक्कम पोस्ट धनौरी, यमदास, वात्सल्य, ब्लैक होम, जुगाड़, मेड इन महाराष्ट्र और माझ्या बैकोचा प्रियकर जैसी कई मराठी और भोजपुरी फिल्मों में दिखाई दी।
ये है प्रिया गमरे की वेब सीरीज!
बता दें प्रिया गमरे ने अपने वेब सीरीज कैरियर की शुरुआत साल 2013 में की थी और तब से यह लगातार नई-नई वेब सीरीज में काम कर रही हैं। Priya Gamre Web Series List की बात करें तो तो अब तक इन्होंने रिलेशनशिप काउंसलर, रिलेशनशिप काउंसलर पार्ट 2, गच्ची, गच्ची पार्ट 2, चरमसुख मजबूरी, मां देवरानी बेटी जेठानी, मां देवरानी बेटी जेठानी पार्ट 2, पाप, मियां बीवी और मर्डर, मटकी, मटकी पार्ट 2, शहद, शहद पार्ट 2, षड्यंत्र, षड्यंत्र सीजन 2, पलंग तोड़ सिसकियां सीजन 2, पलंग तोड़ सिसकियां सीजन 3, चमेली, दिल दो, दिल दो पार्ट 2, कांड, वाच मैन, प्यास, सा-ससुर का प्यार, मेरी बहु, खालिस, खालिस पार्ट 2, खालिस पार्ट 3, अनाड़ी और धोबी की दुल्हनिया प्यारी है जैसी कई वेब सीरीज में काम किया है।