Punjab crime: अमृतसर में CIA ने पकड़े दो नशा तस्कर, 12 करोड़ की हेरोइन जब्त

First Ever News Admin
2 Min Read

पंजाब राज्य, सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी नशा मुक्त नहीं हो पा रहा है, आए दिन यहां नशा तस्करी से जुड़े मामले सामने आते रहते है। ताजा मामला पंजाब के अमृतसर का है, जहां काउंटर इंटेलिजेंस (CIA) पुलिस ने दो बड़े नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

rn

बता दें कि पकड़े गए दोनों तस्कर तरनतारन के रहने वाले हैं और पंजाब के विभिन्न शहरों में हेरोइन को सप्लाई करते थे। तो वहीं दोनों से पुलिस ने तकरीबन 12 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों का चार दिन का रिमांड हासिल कर लिया है।

rn

पुलिस ने ऐसे पकडे तस्कर rn

दरअसल ADCP सिटी-2 अभिमन्यु राणा और ACP डिटेक्टिव गुरिंदरपाल सिंह नागरा की टीम को तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों को छेहर्टा एरिया से गिरफ्तार कर लिया। दोनों स्विफ्ट कार PB46-P-8383 में सवार होकर हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान 1.750 किलो हेरोइन को जब्त किया। तस्करों की पहचान तरनतारन के मुरादपुरा इलाके में रहने वाले हीरा सिंह और कोट धर्म चंद थाना झबाल निवासी निशान सिंह के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।rn

rn

rn

rn

Share This Article