Punjab News: भारत और पाकिस्तान के तस्कर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। पंजाब के अमृतसर में पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. (BSF) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को पकडा है। बता दें कि अमृतसर जिले के गांव कक्कड़ के इलाके में बी.एस.एफ. (BSF) और पंजाब पुलिस की ओर से ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था।rn
rn
हेरोइन की खेप का नहीं चल पाया पताrn
बताया जा रहा है कि पकड़े गए ड्रोन से फेंकी गई हेरोइन की खेप का अभी तक पता नहीं चला है, साथ ही अभी तक ड्रोन को चलाने वाले का भी पता चल पाया है। दरअसल पंजाब सरकार की ओर से जिले के 108 गांव में विलेज डिफेंस कमेटियों का गठन किया गया है, जो रात दिन पहरा देते हैं और ड्रोन की मूवमेंट के साथ गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों पर भी नजर रखते हैं। rn