Punjab News: भारी बारिश के चलते पंजाब के सभी स्कूल बंद, 13 जुलाई तक बंद रखने का आदेश

First Ever News Admin
2 Min Read

Punjab news: लगातार 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पूरे पंजाब में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 13 जुलाई तक छुट्टियां करने का निर्देश दिया है।rn

rn

दरअसल पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव के हालात पैदा हो गए, जिसके बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और सबसे ज्यादा प्रभावित जगहों पर कार्रवाई में जुट गए। साथ ही पंजाब के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण सेना को अलर्ट पर रखा गया है। rn

rn

तो वहीं सरकारी अधिकारियों का कहना है कि मॉनसूनी बारिश के कारण पंजाब और हरियाणा में प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक ठप हो गया और उड़ानों में देरी हुई। वहीं पंजाब के पुलिस डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि बाढ़ से पैदा किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एनडीआरएफ की कई टीमों को भी बाढ़ प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है, जिनमें मोहाली और फतेहगढ़ साहिब भी शामिल हैं।rn

Share This Article