Punjab News: 38 लाख की लूट का पर्दाफाश, 2 आरोपी नकदी सहित गिरफ्तार

First Ever News Admin
3 Min Read

Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में पुलिस ने 38 लाख की लूट का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते दिनों होशियारपुर में रामपुर हलेड़ के नजदीक सोना सप्लाई करने वाले एक कर्मचारी से 295 ग्राम सोना व लाखों की नकदी की हुई लूट हुई थी। तो वहीं इस लूट की वारदात को पुलिस ने महज 12 घंटे के सुलझा लिया है।rn

rn

ये है पूरा मामलाrn

तो वहीं मामले को लेकर एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि बीते 29 जुलाई को हुई लूट की यह वारदात एक साजिश के अंतर्गत की गई थी। एस.एस.पी ने बताया कि भरत सैनी पुत्र राजिंदर सैनी निवासी खेड़ला थाना पलानी जिला झुनझुन (राजस्थान) ने थाना दसूहा पुलिस को बयान दर्ज करवाया था। बयान में कहा गया था कि वह मां भवानी लैजस्टिक कंपनी चंडीगढ़ में सोना सप्लाई करने का काम करता है। उसने बताया कि 29 जुलाई को उसने चंडीगढ़ से होशियारपुर पहुंच कर एक सोने का एक पार्सल ज्यूलर की दुकान पर देकर 18 लाख 40 हजार रुपए हासिल किए। उसके बाद उसने एक अन्य सोने का पार्सल अतुल वर्मा पुत्र विजय वर्मा सहदेव ज्यूलर तलवाड़ा को होशियारपुर बस स्टैंड पर डिलिवर करना था। rn

rn

295 ग्राम सोना और 14 लाख 60 हजार रुपए बरामदrn

आगे बताया कि अतुल वर्मा ने होशियारपुर बस स्टैंड से उसको अपनी डिजायर कार में बिठा लिया और तलवाड़ा की ओर यह कहकर ले गया कि वह उसको तलवाड़ा से चंडीगढ़ वाली बस पर सोने के 17 लाख रुपए देकर चढ़ा देगा। भरत ने बताया कि जब वह अतुल के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर तलवाड़ा जा रहा था, तो रास्ते में रामपुर हलेड़ (दसूहा) के नजदीक दो अज्ञात नौजवानों ने गाड़ी के आगे अपनी एक्टिवा लगाकर उसको मारने की धमकी देकर सोना व पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गए। rn

rn

तो वहीं लूट की इस पूरी घटना के बारे में भरत सैनी व अतुल वर्मा ने मौके पर पहुंची दसूहा पुलिस को बताया। जिसके बाद मामले की छानबीन कर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर लूट की वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस ने अतुल वर्मा से 295 ग्राम सोना, जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपए, मौके पर एक्टिवा से लूट करने वाले दिनेश कुमार से 14 लाख 60 हजार रुपए सहित सहित वारदात में प्रयोग की गई कार व काले रंग की बिना नंबर की एक्टिवा को बरामद किया। फिलहाल तीसरा आरोपी फरार है। rn

Share This Article