बच्चन फैमिली को लेकर राहुल गांधी के एक बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है, आपको बता दें कि Aishwarya Rai को लेकर राहुल गांधी बड़ी बात बोल गए, जिसके बाद भड़के अमिताभ बच्चन ने उनको करारा जवाब दिया है। आखिर राहुल गांधी ने बच्चन फैमिली को लेकर ऐसा क्या बोल दिया जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया है। तो चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर विस्तार से…
राहुल गांधी ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी कर बैठे
आपको बता दें कि राम मंदिर उद्धाटन कार्यक्रम की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी कर बैठे। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी आजकल अपने पूर्व पारिवारिक मित्र बच्चन फैमिली पर जमकर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में बच्चन फैमिली को राहुल गांधी ने निशाने पर लिया।
राहुल गांधी की टिपणी को महिला विरोधी माना जा रहा!
आपको बता दें कि राहुल गांधी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पर भी टिप्पणियां कर बैठे। तो वहीं इसी तरह बनारस में बोलते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर बच्चन फैमिली को निशाने पर लिया। इसके बाद राहुल की ऐश्वर्या पर की गई टिप्पणी को महिला विरोधी माना जा रहा है।
राहुल गांधी अपने भाषण में क्या बोल गए?
आपको बता दें कि राहुल गांधी भाषण दे रहे थे, या जनता के बीच अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चार बार अपने भाषण में एश्वर्या का जिक्र किया।
तो वहीं खबरों के मुताबिक राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान यूपी में कहा- क्या आपने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा? क्या वहां एक भी ओबीसी चेहरा था? वहां अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और नरेंद्र मोदी थे। जो लोग देश की कुल आबादी का 73 फीसदी हिस्सा हैं, वे कार्यक्रम के दौरान कहीं नजर नहीं आए।
इसके बाद कहा- बीजेपी कभी नहीं चाहेगी कि वे देश की बागडोर संभालें, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वाराणसी में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तमाम मीडिया हाउस का नाम लेते हुए सवाल किया कि ये सब किसके हैं? राहुल ने आगे कहा- ये मीडिया हाउस… अडानी जी के अंबानी जी के हैं, ये किसान के बारे में, मजदूर के बारे में, गरीब के बारे में ये कभी नहीं दिखाने वाले.. ये कर ही नहीं सकते…इनके मालिक कहते हैं भईया नहीं. हिंदुस्तान के गरीबों के बारे में मीडिया में नहीं दिखाना, मीडिया में कुछ दिखाना है तो ऐश्वर्या राय को नाचते हुए दिखाना है, नरेंद्र मोदी जी को 24 घंटा दिखाना है. अमिताभ बच्चन को वहां दिखाना है।