skip to content

15 अगस्त को अजय- अल्लू अर्जुन से टक्कर लेंगे रजनीकांत!

Admin
3 Min Read
Rajinikanth will clash with Ajay-Allu Arjun on 15th August!

Shaitaan Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों ‘शैतान’ फिल्म (Shaitaan) के वजह से चर्चाओं में हैं। आपको बता दें कि अजय की यह फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। ‘शैतान’ (Shaitaan) रिलीज के बाद अजय की इस साल कोई और फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं।

Rajinikanth will clash with Ajay-Allu Arjun on 15th August!
Rajinikanth will clash with Ajay-Allu Arjun on 15th August!

‘सिंघम अगेन’ की ‘पुष्पा 2’ से टक्कर

आपको बता दें कि इस साल अजय देवगन की बिग बजट फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज होगी। इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं अजय की यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। दऱअसल अजय की इस बिग बजट फिल्म का अल्लू अर्जुन के बिग बजट फिल्म ‘पुष्पा 2’ से टक्कर होने वाला है, क्योंकि ‘पुष्पा 2’ भी 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Rajinikanth will clash with Ajay-Allu Arjun on 15th August!
Rajinikanth will clash with Ajay-Allu Arjun on 15th August!

रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ भी 15 अगस्त को रिलीज

आपको बता दें कि इस साल की यह सबसे बड़ी फिल्मी टक्कर होने वाली हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं यह फिल्मी टक्कर ओर ज्यादा बड़ा होने वाला हैं क्योंकि इसमें अब साउथ मेगास्टार रजनीकांत भी कूदे हैं। तो वहीं खबरों के मुताबिक साउथ मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ भी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारीक बयान नही आया हैं।

Rajinikanth will clash with Ajay-Allu Arjun on 15th August!
Rajinikanth will clash with Ajay-Allu Arjun on 15th August!

अजय और अल्लू रजनीकांत टकराने के लिए तैयार

अगर रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ भी 15 अगस्त को रिलीज होती हैं तो यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्मी टक्कर होने वाली हैं। अजय और अर्जुन ने तो पहले ही तय कर लिया है कि वे दोनों 15 अगस्त टकराने वाले हैं। और अब अजय और अल्लू से टकराने के लिए रजनीकांत भी आ गया हैं। 15 अगस्त को तीनों का जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकता हैं।

 

Share This Article