Haryanvi Singer Raju Punjabi Death: आज सुबह हरियाणा से एक दुखद खबर आई, जिसके बाद हरियाणवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। बता दें कि हरियाणवा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है। तो वहीं जानकारी के अनुसार राजू पंजाबी पिछले काफी समय से बीमार थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान राजू पंजाबी ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा।rn
rn
10 दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे राजू rn
बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी को लीवर और फेफड़ों में संक्रमण था, जिसकी वजह से 10 दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, राजू पंजाबी की शादी हो चुकी है और उनकी तीन बेटियां भी हैं।rn
rn
‘देसी-देसी’ गाने से हुए थे मशहूर rn
आपको बता दें कि राजू पंजाबी हरियाणा के मशहूर गायक और संगीत निर्माता थे। उनके गाए गाने देश-दुनिया में काफी पसंद किए जाते हैं। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ भी राजू पंजाबी के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। राजू पंजाबी के प्रमुख गानों में सॉलिड बॉडी, सैंडल, स्वीटी, मुझे तेरा नशा है, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी, बम, तरकीब, देवर लाडला, फेयर लवली, दया राम की होरी, हवा कसूती, वृद्धाश्रम की साली, गोरी नागोरी शामिल हैं। rn
rn
12 अगस्त को रिलीज हुआ था आखिरी गाना rn
बता दें कि राजू पंजाबी का आखिरी गाना इसी महीने 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। दरअसल उस समय भी राजू पंजाबी खराब तबियत की वजह से अस्पताल में एडमिट थे। राजू पंजाब का आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा’ है।rn
rn