अंबानी की प्री-वेडिंग में नहीं बुलाने पर भडकी Rakhi sawant, बोली- मैं बर्तन भी धो देती

Admin
4 Min Read
Rakhi Sawant angry at not being invited to Ambani's pre-wedding, said- I would have washed the utensils too

Radhika Merchant Prewedding on Rakhisawant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन को लेकर राखी सांवत का बयान चर्चा में बना हुआ है। राखी सावंत (Rakhisawant) ने एक वीडियो पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने ना बुलाने पर नाखुश दिख रही हैं। आपको बता दें कि अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च तक हुए। इस प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के स्टार पहुंचे थे। बड़-बड़े बिजनेसमैन भी इसमें शामिल हुए थे‌। मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स जैसे अमीर लोग इस प्री-वेडिंग फंक्शन में दिखे थे।

Rakhi Sawant angry at not being invited to Ambani's pre-wedding, said- I would have washed the utensils too
Rakhi Sawant angry at not being invited to Ambani’s pre-wedding, said- I would have washed the utensils too

बॉलीवुड के ज्यादातर सेलिब्रिटी इस प्री-वेडिंग फंक्शन में दिखे थे। शाहरुख, सलमान, आमिर, अमिताभ, अक्षय, अजय, रणवीर, वरुण, रणबीर के अलावा भी कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इस प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचे थे। शायद ज्यादातर बॉलीवुड वाले इसमें शामिल हुए थे। प्री-वेडिंग फंक्शन में शायद बॉलीवुड से सिर्फ कंगना रनौत और राखी सांवत ही शामिल नहीं हुई थी। कंगना किस वजह से प्री-वेडिंग में शामिल नहीं हुई थी इसका खुलासा तो नहीं हुआ हैं।

राखी सावंत का बयान चर्चा में क्यों है?

तो वहीं राखी ने खुद बता दिया कि उनको बुलाया नहीं गया था, राखी सावंत ने एक वीडियो पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने ना बुलाने पर नाखुश दिख रही हैं। वीडियो में राखी ने यह भी कहा- अगर बुलाते तो बर्तन भी धो देती। हाल ही में प्री-वेडिंग में ना बुलाने पर राखी ने एक वीडियो शेयर की हैं। राखी कहती हैं- आपने मुझे शादी में क्यों नहीं बुलाया। अगर आप मुझे बुलाते तो मैं फ्लोर तोड़ देती। कुर्सियां तोड़ देती। मेरा डांस अभीतक आपने देखा नहीं है अंबानी जी। ये इन सबको रिहाना, एकॉन, आइकॉन ये किन लोगों को आपने बुलाया।

Rakhi Sawant angry at not being invited to Ambani's pre-wedding, said- I would have washed the utensils too
Rakhi Sawant angry at not being invited to Ambani’s pre-wedding, said- I would have washed the utensils too

आगे कहा- मेरे सामने ये सब मूंगफली हैं, आपने क्या मेरा डांस देखा है? मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए, टुक टुक देखे, परदेसिया ये इतने गाने मैंने किए हैं। आपने मुझे क्यों नहीं बुलाया अंबानी जी। इनको हजार करोड़ देकर आपने बुलाया। फिर भी रिहाना तो फटे हुए कपड़ों में आई अंबानी जी। मैं आती तो इतने हॉट कपड़े पहनकर मैं आती। मेरे कपड़ों से आपके फ्लोर का पोंछा भी लगा देती। मुझे बुलाने के चार-चार फायदे थे। मैं एंटरटेन करती। मैं डांस करती। आपके जितने गेस्ट आए थे, खाना खाने के बाद उनके बर्तन भी धो देती। सबके रूम साफ कर देती। क्या क्या नहीं करती। आपने ये हजार करोड़ खर्च करके किनको बुलाया है। अरे आपने राखी सावंत को नहीं बुलाया है, क्या कर दिया आपने, क्या कर दिया।

 

Share This Article