RARKPK Box Office Collection Day 9: फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिकार्ड तोड़ती हुई कमाई जारी है। बता दें कि फिल्म ने शनिवार को 11.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तो वहीं अब फिल्म की टोटल कमाई 91.58 करोड़ रुपए हो गई है। इसके बाद नौवें दिन का कलेक्शन पहले दिन की कमाई से ज्यादा हैrn
rn
बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 9वें दिन 11.50 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 90.58 करोड़ हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 146.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 160 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अब भी अपना बजट कवर नहीं कर पाई है।rn
rn
रॉकी और रानी का कलेक्शन
- बता दें कि पहले दिन- 11.1 करोड़ का कलेक्शन rn
- तो वहीं दूसरे दिन- 16.05 करोड़,rn
- तीसरे दिन-18.75 करोड़,rn
- चौथे दिन- 7.02 करोड़,rn
- पांचवें दिन- 7.30 करोड़,rn
- छठे दिन- 6.90 करोड़,rn
- सातवें दिन- 6.21 करोड़,rn
- आठवें दिन- 6.90 करोड़,rn
- नौवें दिन- 11.50 करोड़,rn
- तो वहीं अब तक टोटल कलेक्शन- 91.58 करोड़ हुआ है।
100 करोड़ का कर सकती है आंकड़ा पार rn
आपको बता दें कि करण जौहर की फिल्म इस वीकेंड पर कमाई में उछाल के साथ अच्छा कलेक्शन कर लेगी और 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। तो वहीं फिल्म के दूसरे वीकेंड में 25 करोड़ तक की कमाई के अनुमान हैं। हालांकि अगले हफ्ते दो और बड़ी फिल्में ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी की रणवीर सिंह और आलिया की रोमांटिक फिल्म इनके बीच कितना कारोबार कर पाती है। rn
rn
rn
rn