RBI का इन बैंकों के खिलाफ बड़ा एक्शन, नियमों में कर रहे थे गड़बड़ी, जानें कितना लगाया गया जुर्माना?

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, RBI Penalty: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने कई बैंकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि आरबीआई ने ने शुक्रवार को कहा- केंद्रीय बैंक के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया और कोसमट्टम फाइनेंस पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है। rn

rn

इन बैंकों पर लगा जुर्मानाrn

  • पंजाब नेशनल बैंक पर 72 लाख रुपये,
  • फेडरल बैंक पर 30 लाख रुपये, rn
  • कोसमट्टम फाइनेंस पर 13.38 लाख रुपये,rn
  • मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

rn



PNB पर इन कारणों से लगा जुर्मानाrn

खबरों के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB पर उन उल्लंघनों के लिए जुर्माना लगाया गया है, जिनमें कोर बैंकिंग सॉल्यूशन में अमान्य मोबाइल नंबर बनाए रखने के बावजूद कुछ खातों पर एसएमएस शुल्क लगाना, कई सावधि जमा खातों में पूर्व-घोषित कार्यक्रम के अनुसार ब्याज दरों का सख्ती से पालन नहीं करना और निर्दिष्ट करने में विफल होना शामिल है। rn

rn

rn



फेडरल बैंक पर इन कारणों से लगा जुर्मानाrn

तो वहीं फेडरल बैंक को ड्राफ्ट पर खरीदार का नाम शामिल किए बिना 50,000 रुपये और उससे अधिक के डिमांड ड्राफ्ट जारी करने के लिए दंडित किया गया था। साथ ही कुछ ऋण खातों में 75 प्रतिशत का ऋण-से-मूल्य अनुपात नहीं बनाए रखने के लिए कोसमट्टम फाइनेंस को दंडित किया गया था।rn

rn



मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया पर इन कारणों से लगा जुर्मानाrn

तो वहीं मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया पर अपने ग्राहकों की उचित देखभाल नहीं करने और अपने उच्च जोखिम वाले ग्राहकों की नो योर कस्टमर (Kyc) जानकारी को अपडेट नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। rn

Share This Article